हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सरगुजा जिले के मैनपाट क्षेत्र में धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी महिला के विरुद्ध FIR दर्ज कर ली है।दरअसल ग्राम केसरा निवासी और धर्म रक्षा समिति के खंड संयोजक दिलवर यादव की शिकायत पर कमलेश्वरपुर पुलिस ने ग्राम सरभंजा की महिला आरती मांझी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। महिला द्वारा नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर और पैसों का लालच देकर चर्च ले जाकर धर्म परिवर्तन कराए जाने का प्रयत्न किया जा रहा था। दरअसल रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे आरती मांझी गांव के मांझी परिवार की छः नाबालिग बालिकाओं को बरिमा चर्च बतिस्मा (बपतिस्मा) कराने के लिए लेकर जा रही थी। जिसकी जानकारी बच्चियों के परिजनों को भी नहीं थी। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों और धर्म रक्षा समिति को लगी, तो समिति के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ उक्त महिला को पकड़ लिया। इस दौरान बच्चियों के साथ महिला की घटना से संबंधित वीडियो भी बनाई गई। धर्म रक्षा समिति के खंड संयोजक दिलवर यादव की शिकायत पर कमलेश्वरपुर पुलिस ने महिला आरती मांझी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
