जिला स्तरीय खेलो इंडिया अस्मिता वुशू सिटी लीग प्रतियोगिता सम्पन्न, 105 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : जिले में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने तथा खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा हेतु मंच प्रदान करने के उद्देश्य से खेलो इंडिया अस्मिता वुशू सिटी लीग प्रतियोगिता का सफल आयोजन 13 और 14 सितंबर को रामानुजनगर स्थित मंगल भवन में किया गया। दो दिवसीय इस आयोजन में जिलेभर से 105 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

नेतृत्व व आयोजन

प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के डिप्टी डायरेक्टर मयंक श्रीवास्तव (आईपीएस, डायरेक्टर जनरल), छत्तीसगढ़ वुशू संघ के अध्यक्ष संजय पिल्लई (आईपीएस) तथा संघ के सचिव रवि कोंडिया के मार्गदर्शन और नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ वुशू संघ व जिला वुशू संघ के पदाधिकारी भी पूरे समय मौजूद रहे, जिनके प्रयासों से यह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित हो सकी।



खिलाड़ियों का प्रदर्शन

इस प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की बालिका और बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सभी वर्गों में खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अर्जित कर अपने-अपने विद्यालय, महाविद्यालय और जिले का नाम रोशन किया।
विशेष रूप से रामानुजनगर क्षेत्र के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक हासिल किए और प्रतियोगिता में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।

जिलेभर से सहभागिता

इस प्रतियोगिता में सूरजपुर जिले के दूरस्थ एवं सीमावर्ती अंचल जैसे बिहारपुर, भैयाथान, सूरजपुर, रामानुजनगर, प्रतापपुर, ओड़गी और प्रेमनगर विकासखण्डों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन क्षेत्रों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपने दमखम से यह साबित किया कि खेल प्रतिभा केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों में भी खेल के प्रति गहरी रुचि और समर्पण मौजूद है।

मार्गदर्शन व प्रोत्साहन

कार्यक्रम में खेल अधिकारी आरती पाण्डेय का विशेष योगदान रहा। उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से खिलाड़ियों ने आत्मविश्वास के साथ अपने-अपने भार वर्ग में मुकाबला किया और विजयी होकर उभरे। आयोजन समिति और पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को उत्साहपूर्वक प्रोत्साहित किया।

गौरव का क्षण

प्रतियोगिता में जीते गए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक न केवल खिलाड़ियों के व्यक्तिगत जीवन में उपलब्धि हैं, बल्कि जिले के लिए भी गौरव का विषय हैं। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पदाधिकारियों ने विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया और भविष्य में राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की शुभकामनाएँ दीं।
जिला उपाध्यक्ष रेखा राजलाल राजवाड़े , जिला जनपद सदस्य  हेमलता राजवाड़े मुख्य अतिथि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here