हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : पिछले चार-पांच सालों से गांधीनगर थाने में पदस्थ उप निरीक्षक रश्मि सिंह राज का ट्रांसफर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल द्वारा 16 जून 2025 को कर दिया गया है, लेकिन बावजूद इसके एसपी के आदेश को ठेंगा दिखाकर वह अब तक गांधीनगर थाने में ही पदस्थ हैं। नवीन पदस्थापना वाले अम्बिकापुर कोतवाली थाने में ज्वाइनिंग नहीं दी हैं। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि तत्काल प्रभाव से हुए इस तबादले के बावजूद पिछले लगभग चार-पांच वर्षों से वह एक ही थाने में पदस्थ है और ट्रांसफर के बावजूद भी यहां से जाने का नाम नहीं ले रही है। आखिर उनको इस थाने से इतना लगाव क्यों है..? और ऐसा क्या कारण है कि उच्च अधिकारी भी इस मामले में कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं और उन्हें कोतवाली थाने नहीं भेज रहे हैं..?? आपको बता दे की गांधीनगर थाने में कई ऐसे अधिकारी/ कर्मचारी हैं जिनके तबादले हो चुके हैं, लेकिन वे अब भी अंगद की पांव की तरह इसी थाने में पैर जमाएं बैठे हैं और यहां से रवानगी नहीं ले रहे हैं।
देखें रश्मि सिंह राज का ट्रांसफर आदेश :

