120 नग नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन की तस्करी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा प्रतिबंधित नशीले पदार्थो की खरीद बिक्री मे शामिल आरोपियों पर सख़्ती से कार्यवाही किया जा रहा है, साथ ही अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी मे शामिल संदेहियो पर पैनी नजर रखी जा रही थी, इसी क्रम मे दिनांक आज 3/08/25 कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा दौरान पेट्रोलिंग एफसीआई गोदाम के सामने बनारस रोड पास पहुंचने पर बजाज सीटी हंड्रेड सवार तीन युवक पुलिस को देखकर और अधिक तेजी से गाड़ी को चलाने लगे जिन्हे पेट्रोलिंग वाहन से पीछा कर रोका गया। जो मोटरसायकल चला रहा युवक गाड़ी के हैण्डल में एक झोला लटका रखा था तथा उसके पीछे बैठे दोनों लड़के अपने हाथ में झोला में कोई समान रखे थे। जिनसे नाम पता पुछने पर अपना नाम वाहन चला रहे युवक द्वारा अपना नाम (1) अनिल कुमार बंजारे आत्मज चिंतामणी उम्र 30 वर्ष, बीच में बैठे युवक के द्वारा अपना नाम (2) मुजाहिद हुसैन आत्मज साकिर हुसैन उम्र 30 वर्ष, एवं पीछे बैठे युवक के द्वारा अपना नाम (3) गंगाराम नायक आ० हीरालाल नायक उम्र 25 तीनों निवासी ग्राम सिरसी थाना बसदेई जिला सूरजपुर का होना बताये। जिनसे भागने का कारण कब्जे में रखे झोला में भरे समान के विषय में पुछने पर कोई समाधान कारक जवाब नहीं देकर संदिग्धता प्रदर्शित किये। पुलिस टीम द्वारा गवाहों की उपस्थिति मे संदेही अनिल कुमार बंजारे के कब्जे मे रखे झोला की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से Rexogesic buprenorphine injection ip 02 ml का कुल 20 नग कुल मात्रा 40 एमएल, Avil pheniramine maleate injection ip 10 ml का कुल 20 नग मात्रा 200 एमएल एवं संदेही मुजाहिद हुसैन के कब्जे मे रखे झोला की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से Rexogesic buprenorphine injection ip 02 ml का कुल 20 नग कुल मात्रा 40 एमएल, Avil pheniramine maleate injection ip 10 ml का कुल 20 नग मात्रा 200 एमएल एवं संदेही गंगाराम नायक के कब्जे मे रखे झोला की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से Rexogesic buprenorphine injection ip 02 ml का कुल 20 नग कुल मात्रा 40 एमएल, Avil pheniramine maleate injection ip 10 ml का कुल 20 नग मात्रा 200 एमएल, कुल 120 नग इंजेक्शन कुल कीमती लगभग 01 लाख 20 हजार रुपये रखा पाये जाने से आरोपियों से उक्त नशीले पदार्थो के सम्बन्ध मे वैध दस्तावेज की मांग की गई, जो आरोपियों द्वारा कोई दस्तावेज नही होना बताया गया, आरोपियों के द्वारा वाणिज्यक मात्रा में नार्कोटिक्स युक्त इंजेक्शन रख कर परिवहन करना पाया जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 445/25 धारा 22(सी) एन. डी. पी. एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है, आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त बजाज मोटरसायकल जप्त किया गया है। आरोपियों से उक्त नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन लाने के सम्बन्ध मे अग्रिम पूछताछ की जा रही है, मामले मे जांच विवेचना जारी है।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक विकास सिंह, अरविंद उपाध्याय, घनश्याम देवांगन गीता प्रसाद संजय राजवाड़े, धीरज सिंह सक्रिय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here