रोजगार सहायक का कारनामा अपने और पत्नी के नाम कराया 2 आवासों को स्वीकृत, निर्माण कराया एक और डकार गए 1 लाख 20 हजार रुपए…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : जिले के भैयाथान विकासखंड के ग्राम सिरसी में हुए घोटालों की परत दिन प्रतिदिन खुलते ही जा रही हैं। आपको बता दे की कुछ दिन पूर्व हमारे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ग्राम सिरसी में हुए घोटाले की खबर चलाई गई थी जहां जिला पंचायत द्वारा मामले की जांच करवाई जा रही है और जांच रिपोर्ट का इंतजार हमारे द्वारा भी किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत सिरसी में सिर्फ आवास योजना में ही घोटाले नहीं हुए हैं बल्कि ऐसे कई अन्य घोटाले भी हैं जिनकी जानकारी हम तक पहुंची हैं जिनके खुलासे हमारे द्वारा क्रमवार किए जाएंगे।

फिलहाल आवास योजना की ही बात करे तो आवास योजना में किस तरह से धांधली की गई हैं उसकी एक जानकारी निकलकर सामने आई हैं जहां रोजगार सहायक नईम अंसारी द्वारा अपनी पत्नी और स्वयं अपने नाम से दो आवासों का स्वीकृत करवा लिया गया। यह आबंटन उन्हें कैसे हुआ दो आवास एक ही परिवार को कैसे स्वीकृत हुआ इसमें किसकी मिलीभगत रही यह तो विभागीय अधिकारी ही बता पाएंगे। नईम अंसारी द्वारा आवास योजना में धांधली के लिए काफी दिमाग लगाया गया और आश्चर्य की बात यह रही कि यह धांधली कही पकड़ी ना जाए इसके लिए उसने अपनी पत्नी सलमा खातून के नाम के आगे पत्नी के पिता अब्दुल हुसैन का नाम लिखवाया। दो आवास स्वीकृत करवाने के बाद भी रोजगार सहायक की कारिस्तानी यह रही की आवास आए दो पैसे आए दो आवासों के निर्माण कराया एक और डकार गए 120000 रुपए। आपको बता दें कि आवास पोर्टल में इनके दोनों आवासों को पूर्ण बताया गया हैं और दोनों आवासों की पूरी रकम भी इनके खाते में आ चुकी हैं।

दोनों पति–पत्नी के नाम पर स्वीकृत आवास और उसकी जानकारी

पत्रकारों पर दबाव डलवाने पहुंच का कर रहे प्रयोग

पत्रकारों पर दबाव डलवाने के लिए नईम अंसारी द्वारा कई नए पैंतरे अपनाए जा रहे हैं। कभी वह स्वयं फोन कर माफी मांगते हैं और न्यूज़ ना चलाने की बात कहते हैं, तो कभी अपने परिचितों से फोन करवा कर अपने पहुंच का उपयोग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here