क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों से वर्षों से लंबित निर्माण कार्यों की मिली सौगात…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : सूरजपुर जिला अंतर्गत विकास खंड प्रेमनगर के ग्राम पंचायत जयपुर से पर्वतीपुर तक 3.50 किलोमीटर एवं ग्राम पंचायत टाकर से डूमरभवना होते हुवे उमेश्वरपुर चौक तक लम्बाई 10.34 किलोमीटर लागत राशि 1348.25(तेरह करोड़ अडतालीस लाख पच्चीस हजार रुपए की डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी के प्रयासों से प्रशासकीय स्वीकृति मिला है। आपको बता दें की जयपुर से पार्वतीपुर तक जो सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है यह एक बारहमासी सड़क के रूप में उपयोगी है बरसात के दिनों में आवागमन करने वाले राहगीरों को काफी समस्या होती थी लेकिन क्षेत्र की विधायक भूलन सिंह मरावी ने इस समस्या से निजात दिलाने का कार्य किया है वहीं ग्राम पंचायत टाकर से डूमर भवना होते हुवे उमेश्वरपुर चौक तक यह सड़क भी बहुत ही उपयोगी सड़क है लोगो को आवागमन में काफी समस्या होती थी आज यह सड़क निर्माण हो जाने से आवागमन करने वाले लोगों को सुविधा उपलब्ध होगी।

क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी के प्रयासों से भाजपा सरकार में विधानसभा प्रेमनगर में विकास की एक नई गाथा लिखी जा रही है कुछ दिन ही पूर्व में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए हाईस्कूल भवन के लिए करोड़ों का बजट लाया था उन्होंने गांव गांव में दौरा कर एक एक जनता तक पहुंच कर उनके समस्याओं को जानने की कोशिश करते हुवे समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का भी प्रयास किया है क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी ने कहा है कि क्षेत्र की जनता का सेवा करना हमारी जिम्मेदारी है विधानसभा प्रेमनगर की जनता ने मुझे क्षेत्र की विकास के लिए मुझे अपना आशीर्वाद देकर विधायक बनाया है और इसी सोच के साथ मैं अपने जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहा हूं उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा।
डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र की जनता ने विधायक भूलन सिंह मरावी को धन्यवाद ज्ञापित किया है क्षेत्र की जनता का कहना है कि आज हमारे वर्षों की समस्या को विधायक भूलन सिंह मरावी ने दूर किया है इसके पूर्व में हम ग्रामवासी मंत्री विधायक के चक्कर लगाते रहे लेकिन हमारे समस्याओं को किसी ने नहीं समझा आज सड़क निर्माण हो जाने से हम ग्राम वासियों को आवागमन करने में सुविधा उपलब्ध हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here