पार्किंग को लेकर वेलकम होटल संचालक की जमकर पिटाई, घटना CCTV में कैद…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : शहर के गांधी चौक स्थित वेलकम होटल के सामने मंगलवार की दोपहर पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक युवकों ने होटल संचालक की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में होटल संचालक को काफी चोटें आई हैं। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। होटल संचालक ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मारपीट करने वाले 4 नामजद समेत अन्य युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर  लिया हैं और उनकी खोजबीन कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के कुछ युवकों का समूह गांधी चौक स्थित सेहत भोजनालय में मंगलवार की दोपहर खाना खाने पहुंचा था। इस दौरान उन्होंने अपनी गाडिय़ां वहां स्थित होटलों के सामने पार्क की थी। इसी बीच वेलकम होटल के कर्मचारियों समेत संचालक दीपक जायसवाल ने गाडिय़ां खड़ी करने को लेकर आपत्ति जताई। इस पर युवक नाराज हो गए। बहसबाजी के बाद गुस्साए युवकों ने होटल से बाहर खींचकर संचालक दीपक जायसवाल की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान होटल कर्मचारियों द्वारा बीच बचाव किया गया जिसपर  युवकों ने उनसे भी मारपीट की। इस घटना का वीडियो वहां खड़े लोगों ने मोबाइल पर बना लिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

4 नामजद समेत अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज
मारपीट में घायल होटल संचालक की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने विकास सोनी, विशाल, राहुल सिंह, विहांस समेत अन्य के खिलाफ धारा 296, 351 (3), 215 (2), 3 व 5 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी व वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here