शिक्षक प्रमोशन होंगे रद्द, निलंबित संयुक्त संचालकों के खिलाफ दर्ज होगी FIR….

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : शिक्षक प्रमोशन में हुए घोटाले के खुलासे के बाद शिक्षकों के प्रमोशन जल्द रद्द होने की जानकारी निकल कर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा हैं कि शिक्षकों की नए सिरे से पोस्टिंग की जाएगी। उल्लेखनीय हैं कि सहायक शिक्षक प्रमोशन और पोस्टिंग में लेनदेन की पुष्टि हुई हैं। जिसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पोस्टिंग रद्द कर नए सिरे से लिस्ट जारी करने के आदेश दे दिए है। इसके साथ ही उन्होंने दोषियों पर FIR दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं। बताया जा रहा हैं की शिक्षक प्रमोशन के बाद संशोधित पोस्टिंग लिस्ट को कैंसिल किया जाएगा। वहीं सस्पेंड हुए सभी संयुक्त संचालको के खिलाफ FIR दर्ज किए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे के निर्देश के बाद जल्द ही DPI की तरफ से निर्देश जारी कर दिया जायेगा। इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here