अमेरिका में काले ग्रेनाइट से बनी हनुमान जी की 25 फीट ऊंची 30 हजार किलो वजनी प्रतिमा स्थापित।।

0

अमेरिका के हॉकेंसिन शहर में सबसे ऊंची हनुमान जी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा को स्थापित की गई है. जिससे अब अमेरिका में भी हनुमान भक्‍त आराधना कर सकते हैं. भगवान हनुमान की मूर्ति के निर्माण पर एक लाख डॉलर (करीब 76 लाख रुपये) की लागत आई. इसका निर्माण दक्षिण भारत के वारंगल शहर में किया गया है.डेलावेयर हिंदू मंदिर संगठन के अध्यक्ष पाटीबंद शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते मूर्ति स्थापना के दौरान ज्यादा लोगों का जमावड़ा नहीं लगा. उन्होंने कहा कि मूर्ति स्थापना के बाद अब हिंदू समुदाय के लोगों को जत्थों में आमंत्रित किया जाएगा. यह मंदिर सभी समुदायों के लिए खुला रहेगा.सुंदर नक्काशी वाले हनुमान जी की इस प्रतिमा को दक्षिण भारत के एक छोटे शहर वारंगल में काले ग्रेनाइट पत्थर के एक ही टुकड़े से बनाया गया है. साल भर की कड़ी मेहनत के बाद 12 से ज्यादा मूर्तिकारों ने हनुमान जी की इस प्रतिमा को तैयार किया.इसका वजन 30 हजार किलोग्राम से ज्यादा है. भगवान हनुमान की यह विशाल मूर्ति गत जनवरी में मालवाहक पोत के जरिये हैदराबाद से न्यूयॉर्क लाई गई थी. इसके बाद ट्रक से डेलावेयर पहुंचाई गई थी. मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठिा और अनुष्ठानों के लिए बेंगलुरु से पुजारी नागराज भट्टर भी हॉकेसिन पहुंचे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here