छात्रा को जबरन प्रतीक्षालय में ले जाकर युवक ने की घिनौनी हरकत,, दोस्त ने बनाया वीडियो और कर दिया वायरल…

0

कुसमी :– बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के करौंधा थाना क्षेत्र में 11वीं कक्षा में पढ़ रही एक छात्रा को पहले तो एक युवक प्रतीक्षालय में जबरन खींचते हुए ले गया और वहां उसके साथ छेडख़ानी और बाल पकड़कर बेरहमी से मारपीट की।यही नहीं, युवक ने अपने एक दोस्त की मदद से इस घटना का वीडियो भी बनवा लिया। जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इलाके में हड़कंप मच गया। छात्रा के परिजनों ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि करौंधा थाना क्षेत्र निवासी एक गांव की 11 कक्षा की छात्रा विद्यालय में पढ़ती है। वह बस से आना-जाना करती है। 2 अगस्त को वह स्कूल जाने के लिए श्रीकोट मोड़ के पास बस से उतरी और पैदल जाने लगी।
इसी बीच कुसमी के दर्रीपारा निवासी एक युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया और खींचते हुए उसे समीप के यात्री प्रतीक्षालय में ले गया। यहां उसने छात्रा से छेड़छाड़ की तथा उसका बाल पकड़कर लात-मुक्कों से जमकर पिटाई करने लगा। युवक के आगे छात्रा की एक न चली।

दोस्त से बनवाया वीडियो

युवक की बर्बरता यहीं नहीं रुकी, उसने पूरी घटनाक्रम का वीडियो अपने दोस्त की मदद से बनवा लिया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में उन्होंने वायरल कर दिया।
पुलिस आरोपियों की कर रही खोजबीन
सोशल मीडिया पर बेटी की पिटाई का वीडियो जब उसके परिजनों ने देखा तो छात्रा से पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने आरोपी के खिलाफ करौंधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 323, 354 (ख) 341, 506, 343, 509(ख) 294, 354 के तहत मामला दर्ज युवक की तलाश में जुटी हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here