कोरिया / पोडी :- प्रार्थी दिलीप मिश्रा पिता स्वर्गीय मोहनलाल मिश्रा निवासी जीएम कांप्लेक्स बी टाइप क्वार्टर थाना पोड़ी के अपने क्वार्टर में ताला बंद करके इलाज कराने हेतु परिवार सहित रायपुर चले गए थे। दिनांक 20 – 21 के दरमियानी रात अज्ञात चोर उनके घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर से दो नग एलईडी टीवी एक सैमसंग का कंपनी का टैब साड़ियां म्यूजिक बॉक्स आदि चोरी कर ले गए थे। पड़ोसी रामधनी शुक्ला की सूचना पर थाना पोड़ी में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर घटना की जानकारी थाना प्रभारी पोड़ी द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया। जिनके द्वारा मामले की गंभीरता से विवेचना करते हुए अज्ञात चोरों को शीघ्र पकड़ने हेतु हिदायत दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया मधुलिका सिंह नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी. पी. सिंह के मार्गदर्शन व दिशानिर्देश में पोड़ी थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा अज्ञात चोरों का लगातार पता तलाश किया जा रहा था संदेहियो से पूछताछ किया जा रहा था की सूचना मिली कि इस चोरी की घटना मे केराडोल के 15 -16 वर्ष के नाबालिक लड़के शामिल है।
सूचना के आधार पर तीन नाबालिग लड़कों को पकड़ा जा कर घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ किया गया तो प्रार्थी के घर ताला तोड़कर चोरी करना तथा चोरी के सामान का आपस में बटवारा करना व अपने घर में छिपाकर रखना बताएं,कि उनकी निशानदेही पर प्रार्थी दिलीप मिश्रा के घर से चोरी गया एक नग 42 इंच का इंटेक्स एलइडी टीवी .एक 32 इंच का ए.ओ.सी कंपनी का एलईडी टीवी एक सैमसंग कंपनी का टैब 6 नग साड़ियां 3 नग रिमोट एक रिसीवर एक म्यूजिक बॉक्स माइक आदि कीमती करीब 50000 रुपए का सामान बरामद कर जप्त किया गया कुल 3 विधि विवादित बालकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर किशोर न्याय बोर्ड बैकुंठपुर के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनील सिंह प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह आरक्षक मो. शहबाज , शिवकुमार रियाजुद्दीन .प्रभात गोस्वामी सुशील कुमार .मनोज कुमार महिला आरक्षक राजेंद्र कुमारी एनसीओ अजय दुबे आरक्षक विनोद यादव आदि की भूमिका रही!!