दीपेन्द्र शर्मा
कोरिया :– सनातन युवा संगठन चिरमिरी के द्वारा आज समाजसेवा का कार्य किया गया। ऐसे गरीब परिवार जिनके घर की स्थिति ठीक नहीं है तथा उनके घर जर्जर स्थिति पर हैं, ऐसे घरों में सनातन युवा संगठन चिरमिरी के द्वारा उनके घरों पर पन्नी लगाकर उनकी मदद की गई।
साथ ही साथ डोमनहिल के चौक में बने बड़े बड़े गड्ढो को जो की आए दिन दुर्घटनाओं को न्योता देते हैं उन्हें सनातन युवा संगठन के द्वारा आज भरने का काम किया गया।