अंबिकापुर में स्कूटी सवारों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मां -बेटा और 10 साल की बेटी की गई जान…

1

अंबिकापुर:- मंगलवार सुबह तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार 10 साल की बच्ची और उसके बड़े भाई और मां की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और तीनों के शव सड़क पर 150 मीटर की दूरी तक बिखरे हुए थे। वहीं कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग निकला। पुलिस को शवों की शिनाख्त करने में घंटों लग गए। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बतौली क्षेत्र के मांजा चिरागा निवासी मीना बाई (45) पत्नी सोहर साय, उनका बेटा शंकर कुमार (21) और बेटी सुशीला कुमारी (10) स्कूटी से एक शादी में शामिल होने के लिए ग्राम कोट जा रहे थे। स्कूटी शंकर चला रहा था। अभी वे NH-43 पर ग्राम बेलकोटा के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मीना बाई सड़क पर गिर पड़ी। जबकि बेटा शंकर और बेटी सुशीला घिसटते हुए दूर तक चले गए।

तीनों की मौके पर ही मौत, स्कूटी के दो टुकड़े हुए

हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्कूटी के भी दो टुकड़े हो गए। वहीं कार का भी आगे का शीशा टूट गया और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि कार में दो युवक सवार थे, जो हादसे के बाद भाग निकले। कार पर नंबर भी अधूरे लिखे हुए हैं। सुबह हुए हादसे के बाद पुलिस ने क्षेत्र में मुनादी कराई। इसके बाद दोपहर तक तीनों के शवों की शिनाख्त हो सकी। फिलहान उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here