राज्य सरकार ने बढ़ाया 15 मई तक लॉकडाउन…. जानें कौन सी मिलेंगी रियायतें…

0

रायपुर :- राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि पंद्रह मई तक बढ़ा दी है। इस अवधि में बस्तर संभाग के लिए विशेष हिदायत है कि वहाँ नया वेरिएंट मिला है जिसका फैलना बेहद ख़तरनाक है, इसलिए वहाँ लॉकडाउन सख़्ती से लागू किया जाए और सीमा पूरी तरह सील कर दी जाए।
दो श्रेणियों में छूट दी गई है जिसे A और B कहा गया है। रायपुर और दुर्ग दो ऐसे शहर हैं जहां दोनों श्रेणियों की छूट उपलब्ध होगी। हालाँकि पूरे प्रदेश में रविवार को सख़्ती से लॉकडाउन होगा।
रायपुर दुर्ग छोड़कर शेष प्रदेश में कृषि क्षेत्र की दुकानें रिपेयरिंग,किराना दुकान,डेली निड्स की होम डिलेवरी, कोरियर सर्विस,इलेक्ट्रिशियन प्लंबर और इनसे जुड़ी दुकानें खुलेंगी, पेट्रोल पंप, पोल्ट्री, आटा चक्की खुलेंगे, रजिस्ट्री ऑफिस पचास प्रतिशत लोगो के साथ काम करेंगे पीडब्ल्यूडी एरिगेशन शाम पाँच बजे तक काम करेंगे।
रायपुर दुर्ग के लिए ये छूटें अतिरिक्त रुप से मिलेंगी जिनमें स्टेशनरी बाईक रिपेयर होटल से होम डिलेवरी, प्रायवेट निर्माण सेक्टर चालू की जा सकेंगी साथ ही लॉंड्री सर्विस भी खुलेंगे।
मार्केट धार्मिक स्थल, स्कुल, कॉलेज, दारु दुकान, पर्यटन क्षेत्र, सड़क किनारे दुकानें, मंडी, पार्क जिम और किसी प्रकार की सामुदायिक भीड पूरे प्रदेश प्रतिबंधित होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here