लॉकडाउन में दोस्त के घर जाकर जन्म दिन की बधाई देना पड़ा महंगा,, हुआ एफआईआर दर्ज…

0

अम्बिकापुर :- लॉकडाउन अवधि में दोस्त के घर जाकर जन्मदिन की बधाई देना एक युवक को महंगा पड़ गया। जिला प्रशासन द्वारा इस कृत्य को लॉकडाउन नियमो का उल्लंघन मानते हुए एफआईआर दर्ज कराया गया है।
अम्बिकापुर एसडीएम श्री प्रदीप साहू ने बताया है कि अम्बिकापुर निवासी श्री पीयूष कुमार त्रिपाठी ने लॉकडाउन अवधि में अपने घर से निकल कर दोस्त श्री राकेश तिवारी के घर जन्मदिन की बधाई देने गए थे जिसका उल्लेख करते हुए श्री त्रिपाठी ने अपने फेसबुक पेज पर सचित्र पोस्ट किया है। एसडीएम श्री साहू ने बताया कि श्री पीयूष त्रिपाठी को लॉकडाउन अवधि में घर से बाहर निकलने जिला प्रशासन द्वारा पास जारी नही किया गया है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देश पर श्री पीयूष कुमार त्रिपाठी के इस कृत्य को कोरोना महामारी को बढ़ावा देने के साथ ही जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन मानते हुये कोतवाली थाना प्रभारी को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एव अन्य सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध करने कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here