रायपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना केस के बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल आज कोरोना को लेकर आपातकालीन बैठक लेने जा रहे हैं। कोरोना में नाईट कर्फ्यू या फिर आंशिक लॉकडाउन का भी निर्णय लिया जा सकता है। आज शाम 7 बजे सीएम भूपेश बघेल सीएम हाउस में ये बैठक लेंगे। बैठक में सभी मंत्री के अलावे आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ी रफ्तार पर सरकार बेहद चिंतित है। कल खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के बिगड़े हालात पर चिंता जतायी थी। और आज इस विषय में बैठक होने वाली है उम्मीद जताई जा रही है की नाईट कर्फ्यू या शर्तों के साथ लॉकडाउन लगेगी खैर मामला जो भी हो मीटिंग के बाद हो पता चल पाएगा।