बैकुंठपुर:- मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक गुलाब सिंह का आज सुबह 6 बजे निधन हो गया। गुलाब सिंह मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके थे।
गुलाब सिंह विद्याचरण शुक्ल के बहुत करीबी माने जाते थे। बाद में उन्होंने अजीत जोगी की पार्टी में चले गए थे। गुलाब सिंह कोरिया ज़िले में जोगी की पार्टी के प्रमुख चेहरे थे।
गुलाब सिंह मनेंद्रगढ़ की जनता के बेहद लोकप्रिय नेता थे। गुलाब सिंह लंबे समय से शुगर की बीमारी से ग्रसित थे, उनकी किडनी खराब हो चुकी थी और वे लंबे समय से नियमित डायलिसिस पर जीवित थे।
