NSUI की रैली के दौरान बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक जवान को रौंदा,,, गंभीर हालत में किए गए अस्पताल में भर्ती…

0

रायपुर :- राजधानी रायपुर में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक जवान को रौंद दिया। घटना में ट्रैफिक जवान के सिर में गंभीर चोट आयी है, जिसके बाद वहां तैनात पुलिस अधिकारी की गाड़ी से जवान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना आज दोपहर ढाई बजे की है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन रायपुर पहुंचे थे। इस दौरान उनके स्वागत के लिए NSUI के कार्यकर्ता एयरपोर्ट से राजीव भवन के लिए विशाल रैली निकाल रहे थे। भीड़ को देखते हुए पंडरी बस स्टैंड में पदस्थ ट्रैफिक जवान विष्णु निषाद की ड्यूटी माना पीटीएस के पास लगायी गयी थी। करीब ढ़ाई बजे के आसपास जब रैली माना पीटीएस के पास पहुंची थी, तभी एयरपोर्ट की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने भीड़ की वजह से कंट्रोल खोते हुए ड्यूटी में तैनात जवान को रौंद दिया। हादसे में जवान के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आयी है, जिसके बाद मौके पर मौजूद माना सीएसपी ने अपनी वाहन से जवान को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल जवान का इलाज जारी है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। वहीं आरोपी भिलाई निवासी कार ड्रायवर मलकीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here