अम्बिकापुर :- गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह 26 जनवरी 2021 को अम्बिकापुर स्थित पुलिस ग्राउण्ड में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, सलामी, कपोत उड्डयन, रंगीन गुब्बारा उड्डयन, मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम संदेश का वाचन, शाहिद के परिजनों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। कोविड-19 के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम, मार्च पास्ट तथा विभागीय झांकी का आयोजन नही होगा।समारोह के दौरान कोविड़-19 के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाएगा। समारोह में परेड़ कमाण्डर निरीक्षक श्री अलरिक लकड़ा, सेकेण्ड इन कमाण्डर उप निरीक्षक सुश्री अनिता आयाम, दाहिने कमाण्डर उप निरीक्षक श्री संदीप कौशिक तथा बायें कमाण्डर उप निरीक्षक श्री भोज गुप्ता के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दी जाएगी।
Home सरगुजा संभाग अम्बिकापुर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस ग्राउण्ड मे… जिले के प्रभारी मंत्री...