अंबिकापुर:-
अभी मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले में 10 नए मरीज पाए गए हैं जिनमें 8 लखनपुर तथा दो अंबिकापुर के मरीज हैं। लखनपुर में मिले 8 मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटर मे थे तथा अंबिकापुर में पाए गए 2 मरीज पेड़ क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे।
मिली जानकारी के अनुसार लखनपुर में पाए गए 8 मरीजों में से 4 महिला तथा एक 3 साल की बच्ची शामिल है तथा इनमें तीन युवक भी है, वहीं दूसरी ओर अंबिकापुर में एक महिला और एक पुरुष संक्रमित पाए गए हैं।
शुरुआती जानकारी के अनुसार लखनपुर में पाए गए 8 मरीज प्रवासी मजदूर है,वे सभी 4 जून को महाराष्ट्र एवं तेलंगाना से लखनपुर आए थे इन सभी को लखनपुर विकासखंड के ग्राम टपरअकेला स्थित डीएवी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था