जल जीवन मिशन की बैठक सम्पन्न…571 ग्रामों के ग्राम कार्य योजना हेतु 1130 करोड़ 94 लाख रूपए का अनुमोदन ….

0
????????????????????????????????????

अम्बिकापुर :- कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में आज यहां जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत मिशन अंतर्गत आई.एम.आई.एस. में इन्द्राज नल जल प्रदाय योजनाओं का भौतिक सत्यापन, ग्राम कार्य योजना एवं जिला कार्य योजना अंतर्गत आई.एम.आई.एस. फॉरमेट के अनुसार नल जल प्रदाय योजनाओं का अनुमोदन किया गया। इसमें जिले के 571 ग्रामों में नलजल प्रदाय के लिए ग्राम कार्य योजना हेतु 1130 करोड़ 94 लाख रूपए का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही जिला कार्य योजना का भी अनुमोदन किया गया।
बैठक में बताया गया कि रैक्ट्रो फिटिंग योजना के तहत 76 ग्रामों के लिए 36 हजार 130 परिवारों के लिए 129 करोड 85 लाख रूपए, एकल ग्राम योजना के तहत 274 ग्रामों के लिए 380 करोड़ 12 लाख रूपए तथा बहुग्राम योजना के तहत 221 ग्रामों के लिए 283 करोड़ 13 लाख रूपए की लगात से कार्य योजना तैयार किया गया है।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओं श्री विनय कुमार लंगेह, सहायक कलेक्टर श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर द्वय श्री ए.एल. धु्रव एवं सुश्री संतन देवी जांगडे़, सदस्य सचिव एवं कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री प्रदीप खलखो सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here