नई दिल्ली
कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में भाजपा नेता श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं उनकी माता माधवी राजे सिंधिया भी आ गईं हैं, मध्य प्रदेश के गुना से पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को कोरोना संक्रमण हो गया है जिन्हें इलाज के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है अस्पताल प्रशासन ने उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर नहीं आए थे। उपचुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के लिए समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे जानकारी के मुताबिक लॉक डाउन के दौरान उनका स्वास्थ्य ठीक था, तथा वे इस दौरान अपने समर्थकों से फोन के माध्यम से संपर्क बनाए हुए थे एक दिन पहले ही उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
