बिग ब्रेकिंग:- देश में संक्रमितो की संख्या 2.62लाख पहुंची, बंगाल से ओडिसा लौटे एनडीआरएफ के 178 जवान कोरोना संक्रमित

0

ओडिसा:-देश में अब तक 2.62 लाख केस सामने आ चुके हैं। मुंबई में मरीजों का आंकड़ा 50,000 के पार जा चुका है देश में कोरोना से अब तक 7372 मौते, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3169 मौतें हो चुकी हैं। टॉप 10 राज्यों में गुजरात में मृत्यु दर सबसे ज्यादा 6.2% और बिहार में सबसे कम 0.6% है।
देश में कोरोना संक्रमितो की संख्या 262646 हो गई है सोमवार को महाराष्ट्र में 2553 मामले सामने आए हैं और 109 मौतें भी हुई है।
मुंबई में संक्रमितो का आंकड़ा 50000 के पार पहुंच गया है, और 702 लोगों की मौत हो चुकी है पूरे महाराष्ट्र में 88528 मरीज मिल चुके हैं और 40000 से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं उधर उड़ीसा के कटक में एनडीआरएफ के 49 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तूफान के राहत कार्य के बाद बंगाल से लौटने पर तीसरी बटालियन के अब तक 178 जवान संक्रमित मिल चुके हैं।

टॉप 10 संक्रमित राज्य में से 6 राज्यों की मृत्यु दर 3% से भी कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here