कोयले की हेरा फेरी कर ओडिशा भेज रहे ट्रक ड्राइवर और मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

0

लखनपुर
महान टू कोल माइंस से कोयला लेकर ओडिशा ले जाने के लिए निकले वाहन से लोड कोयला की अदला – बदली का मामला सामने आया है। ओडिशा की कंपनी के प्रतिनिधि की रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने ट्रक चालक और मालिक के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मेसर्स ठाकुर प्रसाद साव एंड संस झारसुगड़ा ओडिशा के प्रतिनिधि ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 नवम्बर को महान 2 से कोयला लोड होकर 14 नवम्बर को गाड़ी खदान से झारसुगड़ा के लिए निकली। वाहन चालक एवं वाहन मालिक के द्वारा ट्रेलर वाहन में लोड कोयले को अफरा तफरी कर ओडिशा न ले जाकर लखनपुर जुनाडीह रोड में कोयला को बेचने के फिराक में थे। अंबिकापुर नमनाकला निवासी सिंह ने बताया है कि महान 2 खदान में डीओ नंबर 06293 के कोयला को सही मात्रा एवं क्वालिटी के साथ पहुंचाने की ड्यूटी है। ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 एसी 4530 के चालक महान 2 खदान से झारसुगड़ा प्लांट में जाना था पर वाहन के चालक द्वारा वाहन को रूट से 25 किलोमीटर आगे ले जाकर वाहन मालिक के साथ मिल कर कोयले की हेराफेरी करने की नीयत से वाहन को खड़ा किया गया था। वाहन लखनपुर के आगे ईंट भट्ठा के पास मिली। उसने कहा है कि निश्चित रूप से अच्छे कोयले को बदल कर हेराफेरी करने की नियत से कंपनी को खराब माल खपाने की कोशिश में थे। इस पर वाहन चालक ओम प्रकाश सिंह और वाहन मालिक प्रिंस वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here