रायपुर:-स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ऐलान किया है कि बढ़ते हुए कोरोना महामारी के मद्देनजर 1 जुलाई से स्कूल का संचालन नहीं किया जाएगा, गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने 1 जुलाई से स्कूल संचालन की सारी तैयारियां प्रारंभ कर दी थी स्कूलों को व्यवस्थित और सैनिटाइज करने की प्रक्रिया की जानी थी लेकिन स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के आदेश के बाद अब स्कूलों का संचालन 1 जुलाई से नहीं होगा।
राज्य सरकार द्वारा जुलाई माह से स्कूलों का संचालन किया जाना था परंतु बढ़ते हुए कोराना महामारी के मद्देनजर संभव नहीं हो पा रहा है।
अभिभावकों को इस बात की चिंता सता रही है कि अगर स्कूल खोले जाते हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग खत्म हो जाएगी जिससे कोरोना का खतरा और भी बढ़ जाएगा, अब देखने वाली बात है कि इस महामारी के कारण स्कूलें दुबारा कब खुल पाएंगी।