चोर गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,12 ट्रैक्टर भी किए जप्त

0

आचार्य डॉ अजय दीक्षित
इटावा:-
एसओजी इटावा व थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी के ट्रैक्टरों को खरीदकर इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर बदलकर फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कराकर बेचने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को चोरी किये हुए 12 ट्रैक्टर व फर्जी दस्तावेज सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि हम लोग चोरी के ट्रैक्टर खरीद कर अपनी एजेन्सी पर उनके इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर बदलकर तथा आरटीओ में दलालों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट तैयार कराकर उचित दाम मिलने पर बेच देते है तथा ट्रैक्टर बेचकर मिलने वाले रूपयों को आपस में बांट लेते है । पुलिस टीम द्वारा अपराधियों की निशानदेही पर उनकी ट्रैक्टर एजेन्सी में खडे चोरी के ट्रैक्टरों की निगरानी कर रहे 1अपराधी को अन्य 10 ट्रैक्टरों सहित गिरफ्तार किया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार ट्रैक्टर चोरों से की गई पूछताछ में आरटीओ के प्रमुख दलाल प्रदीप गुप्ता उर्फ गुड्डा एवं अन्य दलाल तथा आरटीओ के कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों का नाम भी प्रकाश में आया है जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार चोरों की पहचान जयकिशन गुप्ता पुत्र स्व0 मैकूलाल निवासी पक्काबाग सराय अर्जुन नगर थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा,बबलू चौबे पुत्र विशम्बरनाथ निवासी विकास कालोनी पक्काबाग थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा,आशीष गुप्ता पुत्र जयकिशन गुप्ता निवासी पक्काबाग सराय अर्जुन नगर थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा के नाम से हुई है । पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 25000रू के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।

विधिक कार्यवाही करते हुए अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here