बाइक चोरी की फिल्मी कहानी सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान…..

0

आचार्य डॉ अजय दीक्षित
इटावा:-
थाना भरथना पुलिस टीम ने मुखबिर की भविष्यवाणी पर 3 मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है । बताया गया है कि पुलिस टीम बाहरपुरा पुल पर पहुच कर सघनता से वाहनों की चैकिंग करने लगी तभी कुछ देर बाद 3 मोटरसाइकिल आती हुयी दिखाई दी जिन्हे पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल सवार भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया और 3 अपराधियों को उमरसेडा जाने वाली सडक पर आश्रम के सामने से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान तीनों अपराधियों के पास से 2 देशी बंदूक 315 बोर व 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 1 चाकू बरामद हुआ। पुलिस टीम द्वारा अपराधियों से कडाई से पूछताछ की गयी तो अपराधियों ने बताया कि हम लोग विभिन्न जनपदो से मोटरसाइकिल चोरी करते है तथा जिनकी नम्बर प्लेट बदलकर सस्ते दामों पर बेच देते है तथा इनमें से 2 मोटरसाइकिल थाना भरथना क्षेत्र से चोरी की गयी है। वाहन चोरों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने उमरसेडा नहर पुल के पास बने खण्डर से 6 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की ।
अपराधियों की पहचान दुरबीन पुत्र हरनाम निवासी ग्राम डाडी थाना भरथना जनपद इटावा,संजीव पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना एवरा कटरा जनपद आरैया,चन्दन पुत्र शिवराम सिंह निवासी ग्राम नियातपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज के नाम से हुई । वाहन चोरों पर मुकदमा पंजीकृत कर धारा- 379 में विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here