उत्तर प्रदेश में किसानों और कोविड 19 को लेकर सी एम योगी आदित्यनाथ ने दी अधिकारियों को हिदायत

0

आचार्य डॉ अजय दीक्षित
लखनऊ:-
पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन अच्छी खबर ये है कि प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में कुछ कमी देखने को मिल रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना से जुड़ी एक अच्छी खबर साझा की। उन्होंने कहा कि कोरोना मामलों में उत्तर प्रदेश का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा हो गया है। सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिया कि शासन स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जनपद लखनऊ, वाराणसी, मेरठ और मथुरा के जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से नियमित संवाद स्थापित करते हुए कोविड-19 के नियंत्रण के सम्बन्ध में उनका मार्गदर्शन करें। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना का प्रभावी टीका आने तक कोई ढिलाई ना बरती जाए। एहतियात के मूल मंत्र के साथ ही भविष्य में भी इस बीमारी के खिलाफ जंग जारी रहेगी। मरीजों की सुविधा के लिए एम्बुलेंस सेवा सक्रियता से कार्य करे।’’

मुख्यमंत्री ने न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत स्थापित धान खरीद केन्द्रों को प्रभावी तरीके से संचालित करते हुए किसानों की अधिक से अधिक उपज की खरीदी की जाए। किसानों को सभी सहूलियतें उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि धान बेचने वाले सभी किसानों के खाते में 72 घण्टे के अन्दर भुगतान की धनराशि अन्तरित कर दी जाए। उन्होंने कहा कि सब्जी और दालों के मूल्य को नियंत्रित करने के लिए सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों में प्रभावी कार्यवाही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here