बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने अपनी मां की लोहे के रॉड से पीट- पीट कर हत्या कर दी।
आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम कर्रा निवासी 27 वर्षीय प्रेमसाय उरांव रात में शराब पीकर घर आया और अपने माता पीता से और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। पैसे नहीं मिलने पर उसने अपने माता पिता पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया जिसमें उसकी 45 वर्षीय माता नोहरी बाई की मौत हो गई तथा 50 वर्षीय पिता रामरतन ने झींगो गांव में रिश्तेदारों के यहां जाकर अपनी जान बचाई।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने कलयुगी बेटे को गांव से गिरफ्तार कर लिया है।