आचार्य डॉ अजय दीक्षित
अयोध्या :- बीकापुर कोतवाली पुलिस क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 वर्षीय किशोरी 22 सितंबर की शाम घर से अचानक लापता हो गई थी। किशोरी के अचानक लापता हो जाने के मामले में थाने में सूचना देने के बाद कोतवाली पुलिस ने गांव के ही निवासी चार आरोपियों के विरुद्ध अपहरण, गाली गलौज और फोन से धमकी देने की धारा में केस दर्ज किया था। लापता किशोरी को खजुरहट तिराहा के पास से दो आरोपियों गुड़िया निवासी नंदरौली कोतवाली बीकापुर एवं राम कुमार कुशवाहा निवासी गडारी टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के साथ बरामद किया गया है। प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों पर मु0अ0स0 708/20 धारा 363/376 भा0द0वि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत जेल भेजा जा रहा है।