आचार्य डॉ अजय दीक्षित
कानपुर नगर :- थाना अध्यक्ष पनकी अतुल कुमार सिंह व चौकी प्रभारी पनकी मन्दिर ने मुखबिर की सूचना पर कपली मोड पर शातिर अपराधी सूरज सरोज पुत्र मतोले सरोज निवासी ग्राम अखत्यारी थाना हथिगवां कुण्डा जिला प्रतापगढ़ को गिरफतार किया। जामा तलाशी के दौरान अपराधी के पास से नाजायज 1 किलो 80ग्राम गांजा बरामद हुआ ।8/20 एन डी पी एस एक्ट पंजीकृत कर रिमांड हेतु प्रेषित किया जा रहा है ।
