आचार्य डॉ अजय दीक्षित
अयोध्या
आईपीएल सट्टे बाजों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आई हरकत में ।  2 दर्जन स्थानों पर पुलिस ने छापा मारकर 18 सटोरियों को किया गिरफ्तार। जामा तलाशी के दौरान गिरफ्तार सटोरियों के पास से रजिस्टर व कैलकुलेटर के साथ नगद रुपये भी बरामद किये गये। पुलिस की छापेमार कार्यवाही जारी है। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि  पुलिस की कार्यवाही  को देखकर सट्टे बाजों की रुह थर्रा गयी ।  सारे सटोरी सट्टेबाज अयोध्या पुलिस  की कार्यवाही से परेशान होकर घर छोड़कर इधर उधर भटक रहे हैं ।

