आस्ता में गौ तस्करी को लेकर ग्रामीण हुए लालबंद, जमकर हुए आक्रोशित, गौ रक्षकों ने दिखाएं तेवर, दर्जनों गांव के लोग शामिल होकर खमली गांव की ओर करने लगे कूच..

0

बनमाली यादव

जशपुर/आस्ता। जशपुर जिला के आस्ता थाना क्षेत्र में गौ तस्करी को लेकर दो समुदाय के बीच जमकर तनाव की स्थिति यहां निर्मित हो गई है जहां सोमवार की शाम से ही दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हो गयी है।दो पक्षो में तनाव का कारण मवेशी तस्करी बताया जा रहा है।मवेशी तस्करी को लेकर कल शाम को आस्ता थाना से लगे अंमगाँव के पास पिकअप में गाय और बछड़ा ले जाते ग्रामीणों ने धर दबोच लिया और ड्राइवर के साथ हाथापाई की घटना को अंज़ाम होने लगा ।थोड़ी देर में ड्राइवरअपने गाँव खमली चला गया और गाँव वालों को मार पीट की घटना बताई।ड्राइवर की बात सुनते ही खमली गाँव के युवक बौखला गए और ड्राइवर के साथ जहां मार पीट हुई थी उस बस्ती में पहुंचकर उनके साथ भीड़ गए जिन्होंने ड्राइवर को मारा था।कहा जाता है कि दोनो पक्ष में जमकर भिड़ंत हई लेकिन सुबह होते होते इस मामले से साम्प्रदायिक रंग ले लिया और सुबह से ही आस्ता थाने में भीड़ जमा होने लगी ।पूर्व आजाक मंत्री गणेश राम भगत 3-4गाँव के ग्रामीणों का प्रतिनिधत्व करते हुए थाने में डटे है और दूसरे समुदाय के युवको को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।


इधर इस मामले में जशपुर एसडीओपी राजेन्द्र परिहार ने बताया कि खमली गाँव के युवको के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो जाएगीं।माहौल को शांत करने की कोशिश की जा रही है।
वहीं घटना को बारीकी से लेते हुए पूर्व आजाक.मंत्री गौ रक्षा के लिए कार्य कर रहे गणेश राम भगत की आस्था थाना क्षेत्र के आसपास मौजूद हैं जिनके द्वारा घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है ओर जानकारी के मुताबिक समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा आरोपी गौ तस्करों को उनके सामने लाने की मांग की गई स्थिति को देखकर पुलिस ने गौ तस्करों को सामने नहीं लाया जिसके बाद ग्रामीण ग्राम कमली की ओर कूच करने लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here