आचार्य अजय दीक्षित
कानपुर :- थाना चमन गंज पुलिस ने देशी तमंचे और कारतूस के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार बिना कागज़ात की मोटर साइकिल भी की बरामद।।
वाहन चेकिंग के दौरान दलेल पुरवा चौराहे पर एस.ओ.राजबहादुर की अगुवाई में चमन गंज पुलिस ने एक शातिर अपराधी को मुखबिर की सटीक सूचना पर एक देशी तमंचा तथा दो कारतूस,बिना कागज़ात के एक काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है । पकड़े गये शातिर अपराधी की पहचान बेकन गंज निवासी यूसुफ़ हुसैन के रुप में हुई है । पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है ।