हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आज एक बड़ा हादसा टल गया , जहाँ मसनकी घाट के पास एक यात्री बस कुंवर बस में अचानक आग लग गई। इस हादसे के वक्त बस में करीब 60 से 70 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि समय रहते यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
धुएं के गुबार के साथ भड़की आग
जानकारी के अनुसार, यात्री बस अपने गंतव्य की ओर जा रही थी, तभी मसनकी घाट के चढ़ते समय बस के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा। आग लगने की संभावना को देखते हुए ड्राइवर ने बस रोक दी और यात्रियों से बस से उतरने की बात कही। आग लगने की जानकारी मिलते ही बस के भीतर हड़कंप मच गया और यात्री अपनी जान बचाने के लिए खिड़की और दरवाजों से बाहर कूदने लगे।
सभी यात्री सुरक्षित
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को अपना सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला। राहत की बात यह है कि सभी 60-70 यात्री सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
हादसे का कारण स्पष्ट नहीं
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुँची। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



