निजी स्कूल बस का प्राइवेट उपयोग, नियमों की अनदेखी और बड़ा हादसा, पांच की मौत कई गंभीर रूप से घायल…

0

हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : नियमों की अनदेखी से एक बड़ा हादसा आज छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर ओरसा घाटी में देखने को मिला। जहां एक स्कूल बस पलटने के पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ और झाड़खंड पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं और राहत और बचाव के कार्य किए जा रहे हैं। इस हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है। मृतकों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है।


मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर थाना क्षेत्र में आने वाले गांव पिपरसोत के ग्रामीण बस में सवार होकर पारिवारिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये झारखंड जा रहे थे, इसी दौरान झारखंड के महुआडांड थाना क्षेत्र के ओरसा घाटी के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त बस काफी तेज रफ्तार में थी और बेकाबू होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 82 लोग घायल हो गए हैं। इनमें 30 से ज्यादा की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था।

ज्ञान गंगा हाई स्कूल बलरामपुर की थी बस

दुर्घटनाग्रस्त बस ज्ञान गंगा हाई स्कूल बलरामपुर की थी और स्कूल प्रबंधन द्वारा नियमों को तांक पर रखकर स्कूली पीले बस का उपयोग ग्रामीणों को घूमने के लिए किया जा रहा था। एक राज्य से दूसरे राज्य में इस बस का उपयोग कैसे किया गया यह तो स्कूल प्रबंधन ही बता पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here