हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहरण के एक गंभीर मामले को कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल (IPS) के मार्गदर्शन में थाना गांधीनगर और मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए युवती को सुरक्षित बरामद कर 04 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण
दिनांक 15/01/26 को गांधीनगर थाना क्षेत्र के फुन्दुरडिहारी (तुर्रापानी) से एक युवती का कार सवार बदमाशों ने जबरन अपहरण कर लिया था। मकान मालिक हीरालाल साहू की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध क्रमांक 30/26 दर्ज कर पुलिस ने घेराबंदी शुरू की।
कैसे हुई कार्यवाही?
* नाकेबंदी: SSP सरगुजा के निर्देश पर जिले के सभी बाहरी रास्तों और सीमावर्ती जिलों में कड़ी नाकेबंदी की गई।
* तकनीकी मदद: साइबर सेल की मदद से पता चला कि आरोपी कार (MP 13 CC 4342) लेकर कोरिया-मनेन्द्रगढ़ की ओर भाग रहे हैं।
* गिरफ्तारी: मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान कार को रोका, जिसमें युवती को सुरक्षित पाया गया। गांधीनगर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुँचकर चारों आरोपियों को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार आरोपी (सभी मध्य प्रदेश निवासी):
* रामप्रसाद तंवर (उम्र 32 वर्ष) – जिला राजगढ़, MP
* लाल चंद्र (उम्र 26 वर्ष) – जिला झालावाड़, राजस्थान/MP सीमा
* कमलेश तंवर (उम्र 19 वर्ष) – जिला राजगढ़, MP
* भवंर लाल (उम्र 22 वर्ष) – जिला राजगढ़, MP
अपहरण का कारण
मुख्य आरोपी रामप्रसाद तंवर शादीशुदा है। वह युवती पर शादी का दबाव बना रहा था। युवती को जब उसके शादीशुदा होने का पता चला, तो उसने इनकार कर दिया। इसी रंजिश में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची।
जप्ती:
* घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार (MP 13 CC 4342)
* 04 नग मोबाइल फोन
पुलिस टीम की सराहना:
इस त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी समेत मनेन्द्रगढ़ पुलिस और साइबर सेल की टीम की अहम भूमिका रही।



