बार-बार लग रहे आरोप और कार्यवाही के नाम पर टालमटोल…क्या सच में शराब तस्करों से महीना लेते हैं संतोष सिंह??

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : सूरजपुर जिले के दतिमा में शर्मा दंपति द्वारा अवैध शराब बिक्री का वीडियो वायरल होने के बाद भी करंजी चौकी प्रभारी संतोष सिंह कार्रवाई के नाम पर केवल टालमटोल करते हुए नजर आए हैं। इसी बीच सूत्रों की माने तो शर्मा होटल में शराब की अवैध बिक्री नए साल में जोरों से हुई। आपको बता दे की बार-बार संतोष सिंह द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने की बात कही गई लेकिन एक महीना बीत जाने के बावजूद उनके द्वारा कार्रवाई नहीं की गई हैं। किसी अन्य विभाग का अगर ऐसा वीडियो वायरल होता तो अब तक उस पर कड़ी कार्यवाही हो गई होती। सूरजपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जहां एक और जिले में अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की अनेक अथक प्रयास किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर उन्हीं के एक चौकी प्रभारी द्वारा शराब कारोबारी को संरक्षण देना काफी शर्मनाक है।

आपको बता दे की संतोष सिंह पर बार-बार आरोप लगते हैं कि उनके द्वारा शराब तस्करों को संरक्षण दिया जा रहा है और उनके क्षेत्र में शराब की बिक्री जोरों से हो रही है लेकिन बावजूद इसके उनके द्वारा इस ओर कोई कदम नहीं उठाया जाता है। इनके द्वारा शराब तस्करों से महीना बांधा गया है जिसकी पुष्टि स्वयं शर्मा होटल की संचालिका सुनीता शर्मा के काफी करीबी कहे जाने वाले एक शख्स द्वारा बताई जा चुकी है। संतोष सिंह द्वारा बार-बार मीडिया को गुमराह करने के लिए मुंशी के छुट्टी में होने और मुंशी के लौटने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही थी, लेकिन सवाल यह है कि क्या एक मुंशी के छुट्टी में जाने भर से चौकी के सारे काम रुक जाते हैं??? या मीडिया के सवालों से बचने का संतोष सिंह ने इसे अपना ढाल बनाकर रखा हुआ है..? ऐसी कौन सी छुट्टी मना रहे हैं मुंशी शाहब जो संतोष सिंह के अनुसार अब तक लौट कर नहीं आ पाए है..??

https://www.facebook.com/share/v/1BAAyB11cQ/

क्या जिले के आला पुलिस अधिकारियों के नाम को बदनाम करने और उनकी छवि को बर्बाद करने का काम कर रहे संतोष सिंह??

जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बार-बार इस बात को स्पष्ट कर दिया गया है कि किसी भी प्रकार से नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा, नशे के कारोबारी को बक्सा नहीं जाएगा उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी, फिर अपने आला अधिकारियों के आदेश की भी अवहेलना करते हुए अपने आला अधिकारियों के छवि को धूमिल करने का काम संतोष सिंह द्वारा क्यों किया जा रहा है..?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here