हिंद स्वराष्ट्र मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर किशन शाह: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) ने आज अचानक जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में छापेमारी कर प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर को जब्त किया गया, वहीं वाउचर एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी जांच की गई।
अचानक हुई इस कार्रवाई से जनपद कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूत्रों के अनुसार, कर्मचारियों की उपस्थिति और वित्तीय कार्यों में अनियमितताओं की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है।
जिला पंचायत CEO की इस सख्ती के बाद जनपद पंचायत परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। आगे की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

