राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ग्राम साल्ही में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, बालिकाओं को योजनाओं,अधिकारों एवं सुरक्षा तंत्र की दी गई विस्तृत जानकारी…

0

हिंद स्वराष्ट्र मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर किशन शाह: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विकासखंड मनेंद्रगढ़ के ग्राम साल्ही स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर एवं जागरूक बनाना रहा।
कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इनमें नोनी सुरक्षा योजना, महतारी जतन योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, सक्षम योजना, बाल गृह एवं बालिका गृह से संबंधित सुविधाएं शामिल रहीं।
इसके साथ ही बालिकाओं को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181, सखी वन स्टॉप सेंटर, साइबर अपराध से बचाव हेतु हेल्पलाइन नंबर 1930, तथा जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (JJB) एवं बाल कल्याण समिति (CWC) की भूमिका और कार्यप्रणाली के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) एवं सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आत्मविश्वास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया। साथ ही यह संदेश भी दिया गया कि किसी भी समस्या या संकट की स्थिति में शासन द्वारा स्थापित सहायता तंत्र सदैव उनके साथ खड़ा है।
कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्यों ने भी सहभागिता करते हुए बालिकाओं को उनके कानूनी अधिकारों एवं संरक्षण संबंधी जानकारी प्रदान की।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना, लैंगिक समानता को प्रोत्साहित करना तथा बालिकाओं को यह विश्वास दिलाना रहा कि वे सक्षम, समर्थ एवं आत्मनिर्भर हैं और शासन की योजनाओं का लाभ लेकर अपने भविष्य को सशक्त बना सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here