हिट एंड रन मामला : विधायक रेणुका सिंह का पुत्र गिरफ्तार…

0

हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : राज्य की राजधानी रायपुर से एक हिट एंड रन का मामला सामने निकल कर आया है। इस मामले में भरतपुर विधायक रेणुका सिंह के पुत्र लक्की सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि देर रात लक्की सिंह द्वारा तेज रफ्तार में लापरवाहीपूर्वक कार चलाई जा रही थी और उनके द्वारा एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया गया, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया हैं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सोमवार की रात करीब 2:00 बजे तेलीबांधा थाना अंतर्गत अग्रसेन धाम के पास एक तेज रफ्तार कार द्वारा बाइक सवार को चपेट में लिया गया जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के वक्त कार लक्की सिंह द्वारा चलाई जा रही थी वही कार में एक अन्य युवक और दो युवतियां भी सवार थी लेकिन हादसे के बाद तीनों मौके से फरार हो गए जबकि पुलिस द्वारा लक्की सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त लक्की सिंह शराब के नशे में थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here