हिंद स्वराष्ट्र मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर किशन शाह : ठंड के मौसम को देखते हुए वार्ड क्रमांक 22 स्थित कोरकू बस्ती में पूर्वांचल सेवा समिति द्वारा गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस मानवीय पहल से क्षेत्र के लोगों को ठंड से राहत मिली।
कार्यक्रम के दौरान समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है। कंबल वितरण के माध्यम से ठंड में गरीब परिवारों को सहयोग प्रदान किया गया, ताकि वे सर्दी से सुरक्षित रह सकें।
स्थानीय नागरिकों ने पूर्वांचल सेवा समिति के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।

