हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : मनेंद्रगढ़ शहर में पिछले तीन महीनों से भालू की दहशत से लोग भयभीत थे। शहर के विभिन्न वार्डों में भालू की लगातार आवाजाही से आमजन में डर का माहौल बना हुआ था। इस दौरान वन विभाग की टीमें भालू को पकड़ने के प्रयास में लगी रहीं, अन्य अखबारों में भी लगातार खबरें प्रकाशित होती रहीं, लेकिन न तो भालू पकड़ा जा सका और न ही जिम्मेदार अधिकारियों डीएफओ व रेंजर पर कोई कार्रवाई या तबादला हुआ।
स्थानीय नागरिकों द्वारा कई बार धरना-प्रदर्शन किए गए। बताया गया कि भालू को सुरक्षित तरीके से पकड़कर उचित स्थान पर छोड़ने के लिए वन विभाग के पांच डिवीजन तक सक्रिय थे, फिर भी लंबे समय तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली।
आखिरकार हिंद स्वराष्ट्र समाचार पत्र में मामले को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया। खबर प्रकाशित होने के महज 24 घंटे के भीतर वन विभाग की टीम ने भालू को पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली और शहर में सामान्य स्थिति बहाल हुई।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि पहले ही गंभीरता दिखाई जाती, तो महीनों तक लोगों को भय में नहीं रहना पड़ता। इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मीडिया की भूमिका प्रशासन को जवाबदेह बनाने में अहम है और समय पर उठाई गई आवाज से ही परिणाम सामने आते हैं।



