हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : जंगली जानवरों से ज्यादा कुछ लोग बदत्तर होते हैं और ये इंसानरूपी दरिंदे अपनी दरिंदगी के सामने अपनी इंसानियत भूल कर किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। ऐसे ही एक दरिंदे द्वारा अपनी इंसानियत को भूलते हुए कल शाम एक छोटी सी बच्ची से हैवानियत कर दी गई, जिसके बाद खून से लथपथ बच्ची दर्द से कराहती रही लेकिन दरिंदे को उसे पर दया नहीं आई और वह पास में बैठकर बच्ची को दर्द से कराहते देखता रहा।
दरअसल मामला सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र का हैं।जहां कल शाम एक युवक द्वारा पड़ोस की एक 5 साल की बच्ची को घर के बाहर खेलते देखकर उसे अपने साथ अपने घर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। बच्ची के साथ दुष्कर्म के वक्त बच्ची को दर्द होने की वजह से वह चिल्लाने लगी जिस पर युवक द्वारा उसका मुंह दबाकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया, इस घटना के बाद बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून निकलने लगा और तेज दर्द के कारण बच्ची जोर-जोर से कराहने लगी लेकिन युवक को बच्ची पर दया नहीं आया और वह बच्ची के पास ही बैठा रहा। युवक के घर से बच्ची के कराहने की आवाज सुनकर आसपास के लोग उसके घर पहुंचे जहां का नजारा देखकर सब आश्चर्य में पड़ गए जिसके बाद मौके पर बच्ची के माता पिता पहुंचे और बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया। बच्ची का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी हैं जहां बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई हैं। वहीं इस हादसे के बाद ग्रामीणों द्वारा आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया हैं।
पुलिस द्वारा आरोपी युवक रोशन टोप्पो पिता राम किशुन टोप्पो 21 वर्ष मूल निवास जगन्नाथपुर, वर्तमान निवास शांतिनगर के विरुद्ध बीएनएस 65(2) और पाक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत अपराध दर्ज कर लिया हैं।



