फर्जी आदेश के आधार पर सरकारी जमीन कराई अपने नाम, एसडीएम के आदेश पर एफआईआर दर्ज…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : शासकीय जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम कराकर फर्जीवाड़ा मामले में सूरजपुर एसडीएम ने एक्शन लेते हुए फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करा आगे की कार्यवाही कर रही हैं।

दरअसल रंदीप सिंह, निवासी ग्राम मदनपुर, तहसील लटोरी के द्वारा राजस्व मण्डल छत्तीसगढ़ बिलासपुर के प्रकरण में पारित आदेश की फर्जी प्रति तैयार की गई थी और इस कूटरचित एवं फर्जी दस्तावेज के आधार पर आरोपी द्वारा ग्राम मदनपुर स्थित शासकीय भूमि को अपने नाम दर्ज कराकर लाभ उठाया जा रहा था और कुछ लाभ लेने के लिए एसडीएम न्यायालय में उपस्थित होकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था जिस पर न्याया. अ.वि.अ. (रा.) सूरजपुर के द्वारा राजस्व प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई थी। राजस्व मण्डल छत्तीसगढ़ बिलासपुर के पत्र प्राप्त होने पर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरजपुर के द्वारा इस मामले की जांच की गई, जिसमें दस्तावेज के जाली होने की पुष्टि हुई जिसपर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरजपुर द्वारा लटोरी तहसीलदार को संबंधित के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कराने के आदेश दिए गए। जिसपर तहसीलदार लटोरी की शिकायत पर रंदिप सिंह आ.सुरजीत सिंह के विरूद्ध थाना जयनगर में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here