आश्रम में लापरवाही ने ले ली 10 वर्षीय बच्चे की जान,, जिले में एक के बाद एक घट रही घटनाएं शिक्षा विभाग पर खड़े कर रहे कई प्रश्न चिन्ह..

0

हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : बलरामपुर– रामानुजगंज जिले में शिक्षा विभाग की लापरवाही से स्कूलों और छात्रावासों में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था काफी बिगड़ गई है। विगत एक माह में ऐसी कई घटनाएं घटी है जिसने शिक्षा विभाग पर कई प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए हैं। एक ओर जहां जिले में शिक्षा का स्तर काफी निम्न होता जा रहा हैं वही दूसरी ओर शिक्षा विभाग को बदनाम करने वाले कई शिक्षक जिले में विद्यमान है। जिले से शराबी शिक्षक और कुछ शिक्षकों की अज्ञानता के मामले सामने आना आम बात हैं लेकिन अब जब मामले बच्चों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे हैं तो ऐसे में इस मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता हैं। जिले के जरहाडीह बालक आश्रम में 2 दिन पूर्व एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना घटित हो गई, जहां पेड़ कटाई के दौरान 10 वर्षीय एक छात्र का टांगी की चपेट मे आकर पैर कट गया और इलाज के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

दरअसल घटना 31 अगस्त 2025 की है, जब आश्रम में खेल रहे अभय कच्छप के बाएं पैर में भृत्य करमसाय पंडो द्वारा पेड़ काटते समय टांगी चला दी गई और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण इलाज के दौरान अभय की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने जांच में पाया कि अधीक्षक दिनेश कुमार की लापरवाही और सुरक्षा उपायों की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ। थाना बलरामपुर और चौकी गणेशमोड़ की पुलिस ने करमसाय पंडो और दिनेश कुमार के खिलाफ धारा 105, 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में आश्रम के भृत्य करमसाय पंडो और अधीक्षक दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर 2 सितंबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया हैं। इस घटना ने आश्रम में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना के बाद अभिभावको और स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और वे आश्रम प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

एक के बाद एक घटनाएं बच्चों की सुरक्षा पर खड़े कर रहे कई सवाल

जिले में एक के बाद एक घट रही घटनाओं ने बच्चों की सुरक्षा पर कई बड़े प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए हैं, जहां एक ओर विगत कुछ दिन पूर्व एक प्रधानाचार्य की पिटाई से एक बच्ची की हालत खराब हो गई और उसका पैर फैक्चर हो गया,एक दूसरी घटना में एक शिक्षिका की पिटाई से एक बच्ची के घुटने में सूजन आ गया वही आज की इस घटना में जहां एक बच्चे की मौत हो गई हैं। इन सभी घटनाओं ने जिले में बच्चों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। लगातार घट रही है ये घटनाएं कहीं ना कहीं शिक्षा विभाग की नाकामी को साबित करते हैं, जहां शिक्षा विभाग अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर नियंत्रण रख पाने में नाकाम साबित हो रहा हैं, वही इसका खामियाजा मासूम बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here