लुण्ड्रा को मिला 10 करोड़ का विद्युत विस्तार, मुख्यमंत्री साय ने विधायक प्रबोध मिंज की मांग को दी स्वीकृति…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : जिले के लुण्ड्रा विकासखंड में लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं की कमी और लो वोल्टेज की गंभीर समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को बड़ी सौगात मिली है। विधायक प्रबोध मिंज की मांग पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विद्युत विस्तार कार्य हेतु 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस स्वीकृति से अब ग्रामीण अंचलों में बिजली आपूर्ति मजबूत होगी और उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज से राहत मिलेगी।
स्वीकृति अनुसार ककनी में 10 किलोमीटर तक 33 केवी लाइन एवं 9 किलोमीटर तक 11 केवी लाइन, तुरियाबीरा में 10 किलोमीटर तक 33 केवी और 7 किलोमीटर तक 11 केवी लाइन, वहीं कुंवरपुर पंचायत में 1 किलोमीटर 33 केवी तथा 21 किलोमीटर तक 11 केवी लाइन का विस्तार किया जाएगा।
विधायक मिंज ने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र की जनता लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की कमी झेल रही थी। क्षेत्र की समस्याओं को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता है और जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
ग्रामीण जनों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए विधायक प्रबोध मिंज के प्रति आभार जताया और कहा कि अब उनके गांवों में निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here