हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : भाजपा सरकार द्वारा मनाए जा रहे विभाजन विभीषिका दिवस पर यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष आशीष शील ने सवाल खड़े किए हैं और इसे भाजपा सरकार का ढोंग और बंगाली समाज का अपमान बताया हैं। उन्होंने कहा कि बंगाली शरणार्थीयो को कांग्रेस सरकार द्वारा सम्समान स्थापित किया गया जगह जमीन रोजगार देकर बसाया गया क्या उन्हें 70 साल बाद भी सम्मान देने के नाम पर विस्थापित कह कर परिभाषित करना उचित है या अनुचित इस पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए। सम्मान के नाम पर भले ही गुलदस्ते मिल जाएं पर हमारे पूर्वजों ने जिस मान सम्मान के साथ बसा कर गए हमारी 2/3/4 थी पीढ़ी तक अब समाज के हर क्षेत्र में अपना पहचान बना चुका है उन्हें सम्मान के आड़ में विस्थापित कहने के पीछे अपमान करने की पूरी मंशा है। जिस प्रकार बस्तर संभाग में हमारे बंग समाज पर विस्थापित कह कर अत्याचार शुरू किया गया है हमें यह बात नहीं भूलना चाहिए जबकि हमे भारत की नागरिकता मिल चुकी है, और हमें वोट डालने का मौलिक अधिकार भी दिया गया उसके बाद भी भाजपा सरकार द्वारा विस्थापित बोल कर बंगाली समाज को सम्मान नहीं अपमानित किया जा रहा है।
