हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : मनेंद्रगढ़ में अवैध शराब की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है और आबकारी विभाग इस पर अंकुश लगाने में नाकाम नजर आ रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार बाईपास से कठौतिया तिराहे तक खुलेआम मध्य प्रदेश की अवैध शराब की सप्लाई हो रही है। गली-मोहल्लों से लेकर होटलों और ढाबों तक यह कारोबार बेखौफ जारी है।
शहरवासियों का आरोप है कि आबकारी विभाग के अधिकारी शायद किसी के संरक्षण में काम कर रहे हैं, क्योंकि वे कभी भी खुली कार्रवाई करते नहीं दिखते। कई बार तो अधिकारी छुपकर औपचारिक जांच कर निकल जाते हैं, जिससे शराब माफिया को पहले से सूचना मिल जाती है और वे बच निकलते हैं
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि विभाग ईमानदारी से अभियान चलाए तो इस अवैध कारोबार पर रोक लगाई जा सकती है। फिलहाल विभाग की लचर कार्यप्रणाली से शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं और कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
