हिंद स्वराष्ट्र भैयाथान मुकेश गुप्ता : सूरजपुर जिले के बसदई चौकी पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठ रहे हैं, जहां एक और बीते मंगलवार 5 अगस्त को पुलिस द्वारा जुआ खेलने मामले में नौ आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी वहीं दूसरी ओर इन कथित आरोपियों ने एसपी कार्यालय में बसदई पुलिस चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मियों के खिलाफ ही आवेदन सौंपा है और न्याय दिलाने की मांग की है।
पीड़ितों द्वारा बसदेई पुलिस पर कई संज्ञीन आरोप लगाए है पीड़ितों का कहना हैं कि बसदेई पुलिस द्वारा ग्रामीणों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। जिन लोगों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था वे लोग समूह से पैसा लिए हुए हैं, और समूह के किस्त का पैसा जमा करने गए हुए थे जिसे जबरन छीन कर जुआ खेलने का आरोप लगा कर उन्हें पूरे दिन चौकी में बैठाया गया एवं उनके साथ अश्लील गाली–गलौज और मार–पीट किया गया। पुलिस द्वारा पीड़ितों का मोबाइल फोन जप्त कर लिया गया है जो कि आज पर्यंत उन्हें नहीं लौटाया गया हैं। पीड़ित ग्रामीणों का कहना हैं कि गांव गली मे किसी भी कार्य को लेकर अगर वे घर से बाहर निकलते है तो उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है एवं गाली गलौज एवं धमकी दी जा रही हैं। पीड़ितों का आरोप हैं कि पुलिस द्वारा उन्हें कहां जा रहा है कि “आज के बाद तुम लोग रोड मे दिखे तो सीधे जेल भेज दूंगा” इस वजह से पब्लिक डरे हुए हैं।


